Minimum Capital Requirement for Beginning in Stock Market

Stock Market को Capital Market कहते हैं, और किसी भी Business में सफल होने के लिए आपको एक Minimum Capital तो Invest करना ही पडता है। लेकिन Stock Market की विशेषता ये है कि आप इस Market में 50 - 100 रूपए जैसे छोटे से Amount से भी Entry कर सकते हैं और ज्‍यादातर नए लोगों के इस Market में Fail होने और हमेंशा Loss करने का मुख्‍य कारण भी यही है। 

ज्‍यादातर नए लोग इस Market से इतना डरते हैं कि वे अपने Trading Account में एक Reasonable Capital भी Invest करना नहीं चाहते। वे एक छोटा सा चाय का ठेला लगाने के लिए तो हजारों खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं, जो कि लगभग पूरी तरह से Dead Stock होता है, लेकिन हजारों करोड़ की कम्‍पनी का Share खरीदने के लिए वे हर Stock में INR 5000 का छोटा सा Capital Invest करने से भी डरते हैं। 

इस Market में Entry करते समय सभी की मानसिकता ऐसी ही होती है कि Trading Account में जितना कम हो सके उतना कम पैसा ही Add किया जाए लेकिन जो भी 2 - 4 सौ रूपए अपने Trading Account में Experiment करने के लिए Add किया है, वह हर रोज दुगुना होता जाए।  

अगर इस Market में Seriously आ रहे हो, तो आपके Trading Account में कम से कम 50000 का Capital होना ही चाहिए। यदि आपके पास इतना Trading Capital नहीं है, या यदि आपमें इतना पैसा Trading Capital के रूप में अपने Trading Account में Add करके, इस Trading Business को सीखने, समझने व पैसा बनाना सीखने की मानसिकता नहीं है, तो बेहतर है कि इस Market से दूर ही रहिए, क्‍योंकि आपका छोटा सा पैसा इस Market में खत्‍म होने के लिए ही आएगा। 5 - 10 हजार के छोटे Capital से न तो कुछ सीखा जा सकता है, न ही कोई Profit बनाया जा सकता है। 

आपका Capital, Stock Market में ठीक वैसा ही है, जैसा आपके शरीर में आपका खून। जिस तरह से आपके जीवित रहने के लिए आपके शरीर में एक Minimum Level तक Blood का होना जरूरी है, ठीक उसी तरह से INR 50000 वह Minimum Capital है, जो आपके इस Market में Survive करने के लिए जरूरी है। अगर आप 50000 का छोटा सा Capital भी अपने Trading Account में Add करना नहीं चाहते, तो आप इस Market से दूर रहिए, आपके 5 - 10 हजार को ये Market मजाक-मजाक में ही खा जाएगा। 

इस Minimum Capital के रूप में कम से कम INR 50000 की जरूरत इसलिए है, क्‍योंकि आपके हर Trade के साथ Commissions, Brokage and Government Taxes के रूप में कई तरह के Expenses जुडे हुए हैं, जो आपके Buy और Sell के प्रत्‍येक Transaction के होते ही आपके Trading Account से काट लिए जाते हैं। इसलिए आपका Trading + Demate Account चाहे किसी भी तरह के Discount Broker (जैसे कि Zerodha, Fyers, Dhan, etc...) या  0 Brokerage Broker (mStock, Kotak, etc..) के पास हो, आपके हर एक Trade (Buy + Sell) का Minimum खर्च 20 से 25 रूपए तक होता ही है, जिसे किसी भी स्थिति में Avoid किया ही नहीं जा सकता। 

अब ऐसे में अगर आप ये सोंचते हैं कि 20 - 30 Stocks में 1000 - 2000 रूपए Invest करके किसी तरह का कोई Return Generate कर लेंगे, या अपने Capital को बचाए रख पाऐंगे, तो आप गलतफहमी का शिकार है। धीरे-धीरे करके आप अपने छोटे से Capital को केवल Commissions, Brokerage, Government Taxes के रूप में खत्‍म कर देंगे और आपको समझ में ही नहीं आएगा कि आपका पूरा Capital धीरे-धीरे खत्‍म क्‍यों हो गया। 

अगर आपका Broker आपको कोई Brokerage Charge नहीं करता, तब भी Government, Exchange, Depository और स्‍वयं Broker STT, GST, DP Charges, SEBI Charges आदि कई तरह के Indirect Charges के रूप में आपके हर Trade पर अपना कमीशन तो ले ही लेता है। सबसे ज्‍यादा चार्ज आपको STT और DP Charge के रूप में देना पडता है। 

यानी यदि आप Cash Market में Delivery Based Trading करते हैं, तो आपके हर Buy + Sell Transaction पर 0.10% STT और हर Sell Transaction पर DP Charge जो कि 14 रूपए से 30 रूपए तक होता है, लगता ही है। यानी यदि आपने 100 रूपए के 10 Share Buy किए और 10 अलग दिनों में हर रोज 1 Stock Sell किया, तो हर एक Stock पर आपका Minimum 15 रूपए यानी दस बार में 150 रूपए तो DP Charge ही लग जाएगा। 

इसीलिए आपको कभी भी किसी भी Stock में INR 5000 से कम Invest करना ही नहीं चाहिए और बेचते समय भी 50000 से कम का Selling करना हो, तो एक ही दिन में Delivery Sell करना चाहिए, क्‍योंकि हर Stock के लिए हर रोज Sell Transaction पर आपको DP Charge देना ही पडता है। 

उदाहरण के लिए मान लें कि आपने 10 - 10 रूपए के 10 Penny Stocks में कुल 100-100 रूपए Invest करके उनकी Delivery ले रखी है, यानी आपने 10 Stocks में कुल 1000 रूपए Invest कर रखे हों, और आप हर रोज दसों Stocks में से एक - एक Delivery Sell करते हैं, तो आपको हर Stock पर कम से कम 15 रूपए का DP Charge + Other Charges देना पडेगा। 

यानी हर रोज 150 रूपए के तो आपको Charges देने पडेंगे और यदि आपने इसी तरीके से हर रोज दसों Stocks को एक-एक Sell किया, तो 10 दिन में कुल 1500 रूपए तो आपको DP Charge + Other Charges के रूप में ही देना पड जाएगा। यानी आपका कुल Invested Capital 1000 रूपए और आपने Brokerage + Taxes + Other Charges Pay कर दिए 1500 के। 

इसीलिए इस Market में तभी आईए, जब आपके पास 50000 रूपए तक का Reasonable Capital हो, अन्‍यथा आप अपने पूरे Capital को अनजाने में ही Brokerage + Taxes + Other Charges के रूप में Pay करके Loss ही करेंगे और अन्‍त में पूरा Trading Account खाली कर देंगे, क्‍योंकि आपको Market के काम करने के Rules ही ठीक से Clear नहीं है। 

तो सारांश ये है कि यदि आपमें 50000 रूपए तक का Trading Capital Deploy करने की मानसिकता न हो, तो इस Market से दूर रहिए और अगर आपके पास आज 50000 नहीं है, तो पहले 50000 का Trading Capital इकट्ठा कीजिए, लेकिन 50000 से कम के Capital से अगर इस Market में Entry करेंगे, तो बहुत सम्‍भावना है कि आप धीरे-धीरे अपना छोटा सा Trading Capital पूरी तरह से खत्‍म कर देंगे। 

और कभी भी किसी भी Delivery Trade में 5000 से कम Capital Invest मत कीजिए, ताकि आपके किसी भी Trade पर Brokerage + Government Taxes + Other Charges के रूप में होने वाले सारे खर्चे मिलाकर भी आपके Invested Amount के 1% से ज्‍यादा न हो और अगर किसी भी Trade से Exit करें, तो एक बार में कम से कम 5000 का Sell Amount जरूर होना चाहिए। 

यानी यदि आपके पास 100 रूपए के 50 Share हों, तो इन्‍हें दो टुकडों में दो अलग दिन Sell मत कीजिए, बल्कि एक ही दिन में Sell कर दीजिए, ताकि DP Charges के रूप में आपको Multiple Sell Transactions पर Multiple Times Pay न करने पडें। 

सरल शब्‍दों में कहें तो किसी भी Stock में 5000 से कम Investment नहीं करना चाहिए। यदि टुकडों में भी करें, तो Multiple Transactions के रूप में किसी Stock में भले ही कई बार छोटे-छोटे Amount Invest कर सकते हैं, लेकिन जब Sell करते हैं, उस समय यदि Sell Transaction का Amount 5000 तक ही बन रहा हो, तो उस स्थिति में Multiple Tranches में अलग-अलग दिन Selling नहीं करना चाहिए। एक ही दिन में पूरा Delivery Sell करना चाहिए। 

Comments