Posts

Minimum Capital Requirement for Beginning in Stock Market

Stock Market को Capital Market कहते हैं, और किसी भी Business में सफल होने के लिए आपको एक Minimum Capital तो Invest करना ही पडता है। लेकिन Stock Market की विशेषता ये है कि आप इस Market में 50 - 100 रूपए जैसे छोटे से Amount से भी Entry कर सकते हैं और ज्‍यादातर नए लोगों के इस Market में Fail होने और हमेंशा Loss करने का मुख्‍य कारण भी यही है।  ज्‍यादातर नए लोग इस Market से इतना डरते हैं कि वे अपने Trading Account में एक Reasonable Capital भी Invest करना नहीं चाहते। वे एक छोटा सा चाय का ठेला लगाने के लिए तो हजारों खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं, जो कि लगभग पूरी तरह से Dead Stock होता है, लेकिन हजारों करोड़ की कम्‍पनी का Share खरीदने के लिए वे हर Stock में INR 5000 का छोटा सा Capital Invest करने से भी डरते हैं।  इस Market में Entry करते समय सभी की मानसिकता ऐसी ही होती है कि Trading Account में जितना कम हो सके उतना कम पैसा ही Add किया जाए लेकिन जो भी 2 - 4 सौ रूपए अपने Trading Account में Experiment करने के लिए Add किया है, वह हर रोज दुगुना होता जाए।   अगर इस Market में Seriously आ रहे हो